India vs Ireland 2nd T20: Virat Kohli,Rohit Sharma Can Touch Mark of 2000 T20 Runs|वनइंडिया हिंदी

2018-06-29 58

Rohit sharma can upset his captain Virat Kohli if he scored 51 runs in 2nd ODI against Ireland. Virat kohli needs only 17 runs to complete 2000 runs. Where as, Kohli can touch this mark if he managed to score only 17 runs in 2nd ODI. However, Rohit sharma will get chance first as he opens for India.

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 शुक्रवार 29 जून को होने वाला है. पहला मैच जीतने के बाद टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. एक बार फिर सभी खेल प्रेमियों की निगाहें हिटमैन रोहित शर्मा पर टिकी होंगी. अगर, दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा रन बनाते हैं. तो इससे कप्तान विराट कोहली को निराश कर सकते हैं. हालाँकि, ये सुनने में जरा अटपटा सा लगा होगा आपको. लेकिन, यही सच्चाई है. दरअसल, पिछले मैच में विराट कोहली को टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन बनाने के लिए महज 17 रनों की दरकार थी. लेकिन, कोहली शून्य पर आउट हो गये. वहीं, रोहित शर्मा का बल्ला पिछले मैच में खूब चला और महज 61 गेंदों में ही 97 रन ठोंक डाले. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इस समय दो हजारी बनने के बेहद करीब हैं.